( 30 Jun, 2015) तुगलक वंश Published By : upscgk.com ग्यासुद्दीन तुगलक (1320-25) गयासुद्दीन तुगलक का मूल नाम क्या था ? गाजी तुगलक या गाजी बेग तुगलक किस शासक ने कृषि उत्पादन में वृद्धि की ओर सबसे पहले ध्यान दिया ? ग्यासुद्दीन तुगलक ग्यासुद्दीन तुगलक ने किस नगर की स्थापना की ? तुगलकाबाद ग्यासुद्दीन तुगलक के चिश्ती संप्रदाय के संत से अच्छे संबंध नहीं थे ? निजामुद्दीन औलिया मुहम्मद-बिन-तुगलक (1325-51 ई.) मुहम्मद बिन तुगलक को और किस नाम से जानते हैं ? जूना खां दिल्ली के सुल्तानों में ऐसा कौन था जिसने योग्यता के आधार पर पद देना प्रारंभ किया ? मोहम्मद बिन तुगलक मुहम्मद बिन तुगलक के शासन में किसने दक्षिण में स्वतंत्र राज्य विजयनगर की नींव रखी ? हरिहर और बुक्का मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी कहां स्थानांतरित की ? दौलताबाद मुहम्मद तुगलक के दरबार में किसने 17 साल गुजारे ? बरनी कृषि के विकास के लिए मुहम्मद बिन तुगलक ने किस विभाग की स्थापना की ? दीवान ए कोही मुहम्मद बिन तुगलक ने किसे चीन के शासक तोगनतिमूर के दरबार में अपना राजदूत बनाकर भेजा ? इब्नबतूता मुहम्मद बिन तुगलक को मानसिक रूप विक्षिप्त किसने माना ? ब्रिटिश इतिहासकार एलफिन्सटन किसने लिखा है कि सुल्तान के मरने के बाद सुल्तान को प्रजा और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई ? बदायूंनी किस चीनी शासक ने 1341 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक के दरबार में अपना राजदूत भेजा था ? तोगन तिमूर फिरोजशाह तुगलक (1351-1388 ई.) मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कहां हुई ? थट्टा मुहम्मद बिन तुगलक के बाद दिल्ली का शासक कौन बना ? फिरोजशाह तुगलक फिरोजशाह तुगलक किसका बेटा था ? ग्यासुद्दीन के छोटे भाई रज्जब हिंदू माता से उत्पन्न पहला मुस्लिम शासक कौन था ? फिरोजशाह तुगलक फिरोजशाह तुगलक ने इस्लामी कानूनों द्वारा स्वीकृत कौन-से कर लगाए ? खराज, खम्स, जजिया और जकात । गरीबों की सहायता के लिए फिरोजशाह ने किस विभाग की स्थापना की ? दीवान ए खैरात नामक दान विभाग सिंचाई की सुविधा के लिए फिरोजशाह तुगलक ने कितने नहर बनवाए ? पांच फिरोजशाह ने कितनी कृत्रिम झीलों का निर्माण करवाया ? तीस फिरोजशाह ने किस नाम से सिक्के चलाए ? अदूधा, विख और शंशगानी किसने सैन्यसेवा को वंशानुगत बनाया ? फिरोजशाह तुगलक फिरोजशाह ने कहां से अशोक स्तंभ मंगवाकर फिरोजशाह कोटला में स्थापित करवाया ? मेरठ तथा टोपरा । 'फतवा ए जहांदारी' और 'तारीखे फिरोजाशाही' की रचना किसने की ? बरनी फिरोजशाह तुगलक ने अपनी आत्मकथा किस नाम से लिखी ? फतूहात ए फिरोजशाही तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था ? नासीरूद्दीन महमूद तुगलक किसके शासन में 1398 ई. में तैमूर ने दिल्ली पर आक्रमण किया ? नासारूद्दीन महमूद तुगलक