( 26 Aug, 2015) सम-सामयिक - प्रतियोगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण Published By : upscgk.com 1. ताशी और नुंग्शी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की प्रथम जुड़वां बहनें हैं। यह दोनों बहनें किस देश की हैं? उत्तर : भारत (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15) 2. ट्रान्सपेरेंसी इंटरनेशनल के करप्शन पर्सेप्शन इंडेक्स-2014 में भारत की रैंकिंग कौन-सी है? उत्तर :85वीं (उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15) 3. काले धन की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के अध्यक्ष कौन हैं? उत्तर : एम.बी. शाह (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15) 4. मिस वर्ल्ड-2014 के रूप में चयनित ‘रोलेन स्ट्रॉस’ किस देश की हैं? उत्तर : दक्षिण अफ्रीका (उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15) 5. भारत की सबसे बड़ी 130 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना किस राज्य में प्रारंभ हुई है? उत्तर : मध्य प्रदेश (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)