( 26 Aug, 2015) अर्थव्यवस्था - प्रतियोगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण Published By : upscgk.com 1. ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के अंतर्गत उद्घाटन दिवस पर ही कितने बैंक खाते खोले गए थे? उत्तर :लगभग डेढ़ करोड़ (उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15) 2. अरुंधती भट्टाचार्य किस बैंक की पहली महिला अध्यक्ष हैं? उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) (भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15) 3. ग्लोबल वेल्थ डेटा बुक-2014 के अनुसार वर्तमान में भारत के सर्वाधिक 10 प्रतिशत धनी लोगों के पास देश की कुल कितनी संपत्ति का नियंत्रण है? उत्तर : 75 प्रतिशत (उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15) 4. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय किस शहर में स्थित है? उत्तर : मुंबई (भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15) 5. भारत का रक्षा खर्च सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग कितने प्रतिशत है? उत्तर : 2.5 प्रतिशत (उत्तर प्रदेश पीसीएस राजस्व निरीक्षक परीक्षा-15)