( 26 Aug, 2015) भूगोल - प्रतियोगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण Published By : upscgk.com 1. नदी के किस प्रकार के प्रवाह से डेल्टा का निर्माण होता है? उत्तर : समतल प्रवाह (आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14) 2. जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए तो यह किस बात का द्योतक है? उत्तर : आंधी या झंझावात की संभावना (बिहार एसएससी स्नातक स्तर प्रारंभिक परीक्षा-15) 3. तुंगभद्रा, मालप्रभा तथा घाटप्रभा किसकी सहायक नदियां हैं? उत्तर : कृष्णा नदी (आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14) 4. 452 ज्वालामुखियों वाला ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र किस महासागर द्रोणि में स्थित है? उत्तर : प्रशांत महासागर (बिहार एसएससी स्नातक स्तर प्रारंभिक परीक्षा-15) 5. दुनिया में कॉफी का प्रमुख उत्पादक देश कौन-सा है? उत्तर : ब्राजील (आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)