( 26 Aug, 2015) भारतीय राजव्यवस्था - प्रतियोगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण Published By : upscgk.com 1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है? उत्तर : राष्ट्रपति (आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14) 2. किस संशोधन द्वारा संविधान में नौवीं अनुसूची जोड़ी गई थी? उत्तर : पहला संविधान संशोधन (दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड पीजीटी परीक्षा-14) 3. भारत की पहली लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे? उत्तर : जी. वी. मावलंकर (आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14) 4. संविधान ने हमें कितने मौलिक अधिकार दिए हैं? उत्तर : सात (भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15) 5. राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते भारत की किस निधि पर भारित होते हैं? उत्तर : संचित निधि (आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)