( 26 Aug, 2015) पुरस्कार और पुस्तकें - प्रतियोगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण Published By : upscgk.com 1. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? उत्तर : संयज बारू (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15) 2. मान बुकर पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किया गया है? उत्तर : रिचर्ड फ्लेन्गान (भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15) 3. वर्ष 2014 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है? उत्तर : पैट्रिक मोदियानो (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15) 4. ‘द गाइड’ उपन्यास के लेखक कौन थे? उत्तर : आर. के. नारायण (बिहार एसएससी स्नातक स्तर प्रारंभिक परीक्षा-15) 5. ‘द गुड, द बैड एंड द रिडिक्युलस’ के लेखक कौन हैं? उत्तर : खुशवंत सिंह तथा हुमरा कुरैशी (न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)