( 5 Oct, 2015) भारत के प्रमुख युद्ध स्मारक | Published By : upscgk.com इंडिया गेट युद्ध स्मारक इण्डिया गेट मूल रूप से अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के रूप में जाता है। इण्डिया गेट (भारत द्वार) नई दिल्ली के राजपथ पर स्थित है। यह स्वतन्त्र भारत का राष्ट्रीय स्मारक है। इसका डिजाइन सर एडवर्ड लुटियन्स ने तैयार किया था। यह स्मारक पेरिस के आर्क डे ट्रॉयम्फ़ से प्रेरित है। इसे सन् 1931 में बनाया गया था। इस स्मारक का निर्माण अंग्रेज शासकों द्वारा उन 90000 भारतीय सैनिकों की स्मृति में किया गया था जो ब्रिटिश सेना में भर्ती होकर प्रथम विश्वयुद्ध और अफ़ग़ान युद्धों में शहीद हुए थे। लाल और पीले बलुआ पत्थरों से बना हुआ यह स्मारक दर्शनीय है। इसकी ऊंचाई ४३ मीटर है। यहीं पर अमर जवान ज्योति स्थापित है। इसकी स्थापना 1971 में किया गया था। इस स्मारक का निर्माण भारत-पाक में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की स्मृति में किया गया था। चंडीगढ़ युद्ध स्मारक चंडीगढ़ मे स्थित युद्ध स्मारक काफ़ी बड़ा है। इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ• एपीजे अब्दुल कलाम ने 17 अगस्त 2006 को किया था। यह आज़ादी के बाद देश के लिए शहीद हुए शहीदों की याद मे समर्पित है । यहाँ पर 8459 शहीदों के नाम गुदे हुए है। तवांग युद्ध स्मारक तवांग युद्ध स्मारक अरुणाचल प्रदेश मे तवांग स्थित है। इस स्मारक का निर्माण भारत-चीन के बीच 1962 में हुए युद्ध मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों की स्मृति में किया गया था। इसकी ऊंचाई 40 फ़ीट है। इसे सन् 1999 में बनाया गया था। यहाँ पर 2420 शहीदों के नाम गुदे हुए है। दार्जिलिंग युद्ध स्मारक यह युद्ध स्मारक दार्जिलिंग के बतासिया लूप गार्डेन के बीच मे स्थित है । इसे विभिन्न युद्धो मे शहीद हुए गोरखा सैनिकों की याद मे बनाया गया है। इसका उद्घाटन वर्ष 1995 मे किया गया । इसकी ऊँचाई 37 फीट है । स्मारक पर शहीदो के नाम अंकित है। यहीं पर एक गोरखा सैनिक की 9 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा है। कारगिल युद्ध स्मारक यह युद्ध स्मारक कश्मीर के करगिल जिले मे स्थित है । कारगिल युध्द स्मारक भारत और पाकिस्तान के बीच में हुए युद्ध मे शहीद हुए भारतीय सैनिकों की स्मृति में इस स्मारक का निर्माण किया गया है । यह स्मारक गुलाबी रंग की है। स्मारक पर एक अमर जवान ज्योति जलती रहती है । स्मारक पर शहीदो के नाम अंकित है।