( 30 Jun, 2015) महान क्रांति 1857 Published By : upscgk.com 1857 ई. की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ? चर्बीयुक्त कारतूस के इस्तेमाल से सैनिकों में आक्रोश भड़का । 1857 ई. के विद्रोह का मुख्य प्रभाव-क्षेत्र भारत का कौन-सा हिस्सा था ? उत्तर और मध्य भारत 1857 ई. के विद्रोह में किस नेता का नाम धोंदू पंत था ? नाना साहब बैकरपुर छावनी में किसने विद्रोह की कमान संभाली ? मंगल पांडे मंगल पांडे को कब फांसी दी गई ? 8 अप्रैल 1857 ई. मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ कब बिगुल फूंका ? 6 मार्च, 1857 ई. मेरठ में सिपाहियों ने कब विद्रोह किया ? 10 मई, 1857 ई. किस सैन्य टुकड़ियों ने दिल्ली पहुंचकर बहादुरशाह जफर को बादशाह घोषित किया ? मेरठ की पैदल टुकड़ी 20 N.I कानपुर मे विद्रोह की शुरुआत कब हुई ? 5 जून 1857 ई. कानपुर विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ? नाना साहेब नाना साहब कौन थे ? पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र 1857 के विद्रोह के समय नाना साहब की मदद किसने की ? तांत्या टोपे तांत्या टोपे का वास्तिविक नाम क्या था ? रामचंद्र पांडुरंग लखनऊ में विद्रोह की कमान किसने संभाली ? बेगम हजरत महल जगदीशपुर में विद्रोह का नायक कौन था ? वीर कुंवरसिंह, अमर सिंह झांसी में विद्रोह का झंडा किसने थामा ? रानी लक्ष्मीबाई विद्रोह के बारे में किसने कहा था कि भारत में अगर कोई योग्य नेता होता तो अंग्रेज हार जाते ? जॉन लॉरेन्स 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रजों ने भारत पर शासन करने के लिए कौन से नियम बनाए ? भारतीय परिषद् अधिनियम (1858 ई.) किस विद्रोह के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन खत्म कर ब्रिटिश सरकार ने भारत की बागडोर अपने हाथों में ले लिया ? 1857 की क्रांति भारत में गर्वनर पद खत्म कर उसकी जगह जनरल वायसराय पद कब शुरू किया गया ? 1857 की क्रांति के बाद